logo

अखिल भारतीय ओबीसी एवं एससी एसटी की बैठक।

अखिल भारतीय ओबीसी एवं एससी-एसटी की बैठक ओबीसी प्रभारी अर्जुन महतो की आवासीय कार्यालय सेक्टर 6 में की गई ,बैठक की अध्यक्षता श्री सुबास पंडित ने किया बैठक में बोकारो जिला कमेटी का विस्तार एवं लोकसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया गया ।सभी वक्ताओं ने अपना अपना सुझाव में विचार रखें ओबीसी अर्जुन महतो जिला प्रभारी एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने विस्तार से बताते हुए कहा कि अभी बोकारो जिला के अधिकतर प्रखंड में कमेटी बना दिया गया है, जिला कमेटी भी बन चुका है लेकिन कुछ खाली है उसे भरना है ।आप लोगों को पता होगा कि ओबीसी एवं एससी-एसटी संगठनों के बीच पिछले पंचायत चुनाव में संगठन के सहयोग से जिला में मुखिया एवं पंचायत समिति चुने गए हैं।हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में प्रत्येक पंचायत हो या विधानसभा क्षेत्र , लोकसभा का क्षेत्र हो या नगर निगम , तथा अन्य विभागों में हमारी संख्या बढ़े ताकि बाबा भीमराव साहब का सपना पूरा हो। क्योंकि जितनी मेरी संख्या है हमें जनसंख्या के आधार पर उतनी अधिकार चाहिए। इसी विचारधारा को बरकरार रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति अपना विचार का व्यक्तिगत रूप से जन-जन तक पहुंचना है ।कोई जरूरत नहीं है कि सम्मेलन करें या मीटिंग करें । लेकिन टेलिफोनिक के माध्यम से एक दूसरे से मिलकर अपने मिशन को जन-जन तक पहुंचना है ये संकल्प लेकर अपने अधिकार को प्राप्त करना है। इसी उद्देश्य से अभी देश भर के लोकसभा का चुनाव हो रहा है हमें यह भी विचार करना है हम अपने संख्या के अनुकूल जो भी प्रत्याशी ओबीसी एसटी एससी है चाहे पार्टी कोई भी हो हम लोगों को बिना शर्त उसको मत और सहयोग करना है। ऐसे विचार को आगे बढ़ाते हुए आगामी झारखंड विधानसभा का चुनाव में भी और अन्य चुनाव में तथा विभिन्न विभागों के लिए भी हमारा प्रयासरत रहेगा ।
धन्यवाद

54
1420 views